कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।आलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसेना मिर्जापुर में स्थित रामनगर–चहोड़ा मुख्य मार्ग किनारे पंचायत भवन एवं पशु चिकित्सालय के पास वर्षों से स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को एक बार फिर शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा की उंगली तोड़े जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था, लेकिन जिम्मेदारों पर प्रभावी कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रही हैं। लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र नई प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश धीरे-धीरे शांत हुआ।पुलिस प्रशासन अब नई प्रतिमा लगाने और घटना की जांच में तत्परता से जुट गया है।
