कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एन एम सी) की अनुमति से 3 से 5 दिसंबर तक Basic Course in Medical Education (BCME) Faculty Development Program आयोजित किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम (BCME) में शिक्षण विधियों, शैक्षणिक दर्शन, और मूल्यांकन तकनीकों जैसे विषयों को शामिल किया जाता है। इसका उद्देश्य चिकित्सा शिक्षकों के शिक्षण कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है ताकि वे छात्रों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर सकें। इसमें प्रभावी शिक्षण, पाठ्यक्रम विकास, मूल्यांकन योजना और सीखने के उद्देश्यों को डिजाइन करने जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह कार्यक्रम मेडिकल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, आधुनिक शिक्षण विधियों के उपयोग और संकाय सदस्यों की शैक्षणिक क्षमता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट (MEU) को-आर्डिनेटर डॉ मुकेश राना के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में संपन्न हो रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया, मूल्यांकन पद्धतियों, कौशल प्रशिक्षण, तथा आधुनिक चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ संकाय द्वारा सत्र लिए जाएंगे।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के 30 संकाय सदस्य प्रतिभाग करेंगे, जिससे भविष्य में विद्यार्थियों को और अधिक प्रभावी, सशक्त एवं सक्षम प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा।
महाविद्यालय प्रशासन को विश्वास है कि यह कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देगा और शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित करेगा।
