कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जनपद में आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु तैयारियां जोरो पर हैं जिसमें खिलाड़ियों के रुकने का स्थान का चयन कर लिया गया है। खेल के मैदान के समतलीकरण के साथ– साथ संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई का तीव्र गति से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, सभी टीमों के अन्य सदस्यों के सुगम आवागमन, ठहरने, भोजन, चिकित्सा आदि का माकूल प्रबंध किया जा रहा है। आयोजन अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सकुशल खेल संपन्न कराने हेतु गठित कमेटियों के सभी नोडल अफसरों की रोज अपनी–अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में पूरे देश की 31 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, मुंबई हँडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी. एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें सम्मिलित हैं।