लालगंज (आजमगढ़ ) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण हमले के विरोध मे डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी , लालगंज केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन व पैथोलाजी यूनियन लालगंज द्वारा संयुक्त रूप से मौन जुलूस निकाल कर विरोध किया गया। महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी लालगंज 100 को सौपा गया । डाक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एसआर सरोज , लालगंज केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय यादव व पैथोलाजी यूनियन के संयुक्त नेतृत्व में डाक्टरो ने हाथ में काली पट्टी बांध कर सिनेमा हाल तिराहा से ठाकुरद्वारा मन्दिर , खरखस्सी बाबा मन्दिर , गोला तिराहा , चौक , पुराना अस्पताल , पुलिस चौकी , तहसील के मुख्य गेट , पुराना स्टेट बैक तिराहा से वापस तहसील परिसर पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी लालगंज श्यामप्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय को सौपा। डाक्टर्स एसोसिएशन सहित सयूक्त संघटनो ने आतंकियो के कायरता पूर्ण हमले की घोर निन्दा व भर्त्सना करते हुए जांच की मांग करते हुए आक्रमणकारी आंतकियो के खिलाफ कडी से कडी सजा की मांग किये । इस अवसर पर एसआर सरोज अध्यक्ष डाक्टर्स डाक्टर एसोशिएशन , रामाश्रय यादव अध्यक्ष लालगंज केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट , डाक्टर केआर सिंह , डा0 एम उपाध्याय , दीपचन्द्र गौड़ , डा0 राजवंत चौहान ,डा0 पी के राय , शिवराम प्रजापति , डा0 अनिल श्रीवास्तव , डा0 अनिल विश्वकर्मा , डा0 सतीश चन्द्रा , डा0 अनवर , डा0 सलीम, डॉक्टर अरशद, डा0 गुलजार , डा0 नसीम , नोमान, आर यस त्यागी डा0 बी बी सिंह , डॉक्टर राम चन्द्र , डा0 श्रीनाथ , डा0 सुभाष गुप्ता, डा0 पियूष गुप्ता , डा0 मनोज , रामेश्वर तिवारी , तेज प्रताप गुप्ता , आदर्श राय , अविनाश प्रजापति , पारस यादव , मनीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौन जुलुस मे उपस्थित रहे ।