कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आराजी देवारा,बंगालपुर , जोगीपुर समईसा और लालमनपुर में चलाया गया। जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर सन्तोष कुमार सिंह कृषि सखी सुमन, कृषि सखी हेमा,कमलेश,रीना ,नीलम और शकुंतला के साथ एफ पी ओ एग्रो उज्ज्वल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संचालक विवेकानंद मिश्र और एफ पी ओ जे एस जे एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संचालक रुद्र प्रताप सिंह ने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर चर्चा किए। सन्तोष कुमार सिंह मास्टर ट्रेनर ने खेती में तेरा तुझको अर्पण विधा में फसल अवशेषों के उपयोग विधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए दस पणी अर्क,घन जीवा मृत आदि पर चर्चा किए। रुद्र प्रताप सिंह ने प्राकृतिक रूप से पैदा हुए उत्पाद को कैसे बेचें कि अधिक लाभ मिले पर विशेष चर्चा किए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्व नाथ यादव ,बलराम,हरिराम,बरेबाबू,बीरेंद्र चौहान शीला ,अशोक,हेमा,हरि मूर्ति मिश्रा,सुबास तिवारी,राम प्रसाद यादव,जय प्रकाश मिश्रा,रावण ,रमेश तिवारी रमेश यादव सहित सैकड़ों किसान प्रशिक्षित हुए।