देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। एनएसयूआई ने मनाया 55वां स्थापना दिवस मनाते एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं अन्य छात्र।भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सोनभद्र के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता के नेतृत्व छात्र संगठन का 55वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि आज के ही दिन 9 अप्रैल 1971 ई में छात्र संगठन एनएसयूआई का इंदिरा गांधी के द्वारा छात्रों को एकता में बांधने के लिए स्थापना किया था।
तब से छात्र संगठन विद्यार्थियों की हर समस्या में साथ खड़ा होकर काम करते आ रहा है। मौजूदा समय में जिला एनएसयूआई मजबूती के साथ एक एक विद्यार्थियों कि हर समस्याओं नामांकन, पंजीयन, स्कॉलरशिप तथा परीक्षा फॉर्म सहित स्कूल व कॉलेजों के बढ़े शुल्क बढ़ोतरी के सभी तरह के मुसीबत में हर संभव विद्यार्थियों के साथ खड़ा होकर मदद कर रही हैं। तथा आगे भी विद्यार्थियों की हर समस्या में छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा से मदद के लिए खड़ी रहेगी एडमिशन के नाम पर पैसा लिया जाता है वह दूसरी ओर फीस के नाम पर पर भी मनमाना वसूली की की जा रही है आए दिन कापी किताबों के दाम बढ़ोतरी के कारण भाजपा शासन में शिक्षा भी ग्रहण करना मुश्किल होता जा रहा है ,उपस्थित रहने वाले में रोहित कुमार,शनि गुप्ता,युराज गोस्वामी,प्रियांशु मदेशिया,आलोक कुमार आदि रहे।