अमित, ब्यूरो चीफ, देवल ।इमिलिया चट्टी, मिर्जापुर।मड़िहान विधान सभा क्षेत्र में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अशीष पटेल का विभिन्न कार्यक्रम लगा हुआ था कार्यक्रम से लौटते समय इमिलिया चट्टी जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल के घर पहुंच कर हाल चाल जाने और परिवार से भी मुलाकात किए वही इमिलिया चट्टी जोन के सोनवर्षा खुर्द गांव पारसनाथ सिंह अस्वस्थता की ख़बर सुनकर उनके घर पहुंच कर मुलाकात किये और परिवार वालों से भी मिले और मंत्री जी बोले कि हमारे संबंधित जो भी मदद होगा सूचना दीजिए हर सम्भव मदद किया जाएगा, पारसनाथ सिंह कभी अपना दल एस के चहते चेहरा में से एक रहते थे, पूर्व में कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके है, जो कभी अपना दल एस के हाथों को बजबूत करते रहे,उस समय अपना दल से अनुप्रिया पटेल वाराणसी के रोहनिया विधान सभा से विधायक रहती थी ,अब पारस नाथ सिंह पार्टी को छोड़ दिए हैं,वही इस मौके पर अपना दल एस किसान मंच प्रदेश महासचिव रामसमुझ सिंह,ग्राम प्रधान रामललित सिंह, बजरंग होम केयर संचालक सुरेश कुमार सिंह, अरुणेश सिंह प्रदेश सचिव सहकारिता मंच पप्पू विश्वकर्मा,अशोक कन्नौजिया, सतेंद्र सिंह पब्लिक मेडिकल संचालक,अमित सिंह, ऋषभ पटेल एस अंसारी पत्रकार,सोनू सिंह, सहित काफी सम्मानित लोग मौजूद रहे।