कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को मु0अ0सं0-43/25 धारा- 363/366/376/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट* से सम्बंधित अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण कुमार विश्वकर्मा उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम जीतपुर यरकी थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर की गिरफ्तारी हेतु तलाश व पतारसी मे मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि आप जिस अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन विश्वकर्मा उपरोक्त की तलाश कर रहे है । वह अपने नानी के घर कनक पट्टी दशमणे आया है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर मैं उ0नि0 मय हमराह मय मुखबिर खास के बताये हुए स्थान कनक पट्टी दशमणे रोड पर पहुचे । मुखबिर ने दूर से ही रोड पर खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि साहब ये वही व्यक्ति शुभम विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन विश्वकर्मा उपरोक्त है जिसे आप लोग तलाश कर रहे है। इशारा करके मुखबिर खास चला गया। हम पुलिस वाले छिपते छिपाते वहाँ खड़े हुए व्यक्ति की तरफ बढ़ने लगे । हम पुलिस वालों को अपने तरफ आते देख वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया तो हम पुलिस वालों द्वारा एक बारगी दबिश देकर घेरकर हिकमत अमली से उस व्यक्ति को पकड़ लिये । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शुभम विश्वकर्मा उर्फ अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण कुमार विश्वकर्मा उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम जीतपुर यरकी थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर बताया । पकड़े गये व्यक्ति को विधिक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।