देवल संवादाता,वाराणसी, चौबेपुर कस्बे में वाराणसी-गाजीपुर सड़क किनारे पीएसबी प्लाजा में सोमवार की भोर में इनवर्टर में शाॅर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण चार दुकानों में रखे करीब 50 लाख रुपये के मोबाइल, मशीन, दवा, चश्मे आदि जलकर खाक हो गए।
आग लगने की जानकारी भोर में साढ़े चार बजे तब लगी जब नमाज पढ़ने जा रहे मुस्लिम लोगों ने आग की लपट देखी। मकान मालिक और आसपास के लोगों ने शटर खोल सबमसिर्बल से आग बुझाया तब तक सारे सामान जलकर राख हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर बाजार में स्टैंड के पास संतोष चौरसिया का पीएसबी प्लाजा के नाम से नीचे कटरा है। ऊपर परिवार रहता है। बीते रविवार की शाम दुकान बंद कर मालिक चला गया। छुट्टी के कारण आसपास के लोगों की दुकानें बंद रहती हैं।
सोमवार की भोर करीब साढ़े चार बजे कटरे से धुआं उठते देख नमाज पढ़ने जा रहे लोगों ने शोर मचाया तो प्लाजा मालिक के नौकर ने शटर खोला। सबमसिर्बल पंप से आग को बुझाया गया। तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
धुआं देख आग का पता चला
कटरे में श्रीकंठपुर गांव निवासी आशीष मिश्रा ने अक्षत पैथोलॉजी की फर्म थी। कमरे में रखा सीबीसी मशीन, एनालाइजर मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर, इनवर्टर बैटरी, ऑनलाइन, यूपीएस फ्रीज, पंखा, कैमरा, डिबियार, एसी, काउंटर सब कुछ कुल लगभग 15 लाख रुपये का समाज जलकर राख हो गया।
बगल की दुकान नित्यानंद आई क्लीनिक डाॅ. राजन तिवारी का ऑटोरेप मशीन, स्लीप लैम्प, माइक्रो स्कोप, ट्रायल बॉक्स, चश्मे का फ्रेम लगभग 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। बगल के मोबाइल शाॅप अदिति ग्रुप ऑफ कंपनी के मयंक उपाध्याय की मोबाइल की दुकान से 15 नई मोबाइल, कवर, एसी, इन्वर्टर, बैटरी, डिबियार, कैमरा, बोर्ड आदि 22 लाख का सामान सब जलकर नष्ट हो गया।
मोबाइल शाॅप के सामने दवा की दुकान उत्तम तिवारी की दुकान में आग की लपट लगने से कुछ दवाईयां जलीं। करीब दस लाख से अधिक दवा आग की लपट लगने से खराब हो गई है। दुकानदारों को सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो पहुंचे देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित दुकानदारों ने चौबेपुर पुलिस को तहरीर दी।
निजी विद्यालय की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में लगी आग
चितईपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर काॅलोनी में स्थित एक निजी विद्यालय में की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में आग लग गई। आग लगने के बाद ऊपर से निकलते धुएं और लपट को देखकर स्कूलकर्मियों के साथ बगल में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया।
स्कूल के कर्मचारियों ने पानी और फायर सेफ्टी कीट की मदद से आग बुझाए। आग लगने से लकड़ियां जलकर राख हो गई। आग बुझाने के बाद विद्यालय के लोगों ने राहत महसूस की। विद्यालय बंद था लेकिन कर्मचारी थे।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चितईपुर गोपाल कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय की छत पर रखी लकड़ी की ढेर में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और फायर के पहुंचने के बाद आग बुझा दिया गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।