कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों (नॉन को–लोकोटेड केंद्रों) हॉट कुक्ड मील योजना की व्यवस्था को संचालित किए जाने के दृष्टिगत हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत बर्तन क्रय किए जाने हेतु गठित समिति के सदस्यों के साथ की बैठक। इस अवसर पर हॉट कुक्ड मील योजना के सुचार संचालन हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों पर एस०ओ०पी० के अनुसार जैम पोर्टल से बर्तनों के क्रय किए जाने हेतु विडिंग की कार्यवाही के लिए नियम एवं शर्तों पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु बेहतर गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुरूप ही बर्तन क्रय किए जाए। उन्होंने कहा की आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या एवं वास्तविक आवश्यकता के अनुसार ही उपकरण क्रय किए जाएं और योजना में प्राप्त धनराशि का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। ज्ञातव्य है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन की उपलब्धता सुनिश्चित होने नन्हे–मुन्हें बच्चों को गर्म एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सुगमता आएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।