देवल संवाददाता, गोरखपुर ।अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत के तत्वावधान में दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में गोरक्ष प्रांत के दस जनपदों के युवा अधिवक्ताओं का सम्मेलन हुआ। प्रांत संरक्षक गौरीशंकर पांडेय ने युवा अधिवक्ताओं को संगठन के विचार और उसके रीति-रिवाज के बारे में जानकारी दी।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के क्षेत्र सह संयोजक विपिन कुमार त्यागी ने युुवा अधिवक्ताओं को बताया कि कैसे समाज के वंचित वर्ग के लोगों की निशुल्क पैरवी न्यायालय में करनी चाहिए। कहा कि मुकदमेबाजी से बचाते हुए उनकी समस्या को आयोगों के समक्ष उठाकर समाधान कराया जाए।
सम्मेलन में उपस्थित सभी युवा अधिवक्ताओं ने प्रण किया कि अपने जिलों में जाकर समाज के वंचित लोगों को निशुल्क न्याय दिलाएंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मीरा पाल, संचालन शशांक दूबे ने किया। इस अवसर पर प्रांत संरक्षक अभयनंदन त्रिपाठी, प्रांत मंत्री कृष्णा नंद तिवारी, उदयवीर सिंह, मनीष सिंह, पीके दूबे, आशुतोष कुमार मिश्र, अभिनव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।