कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा #मिशन_शक्ति_अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में सोमवार को प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी व उ0नि0सुषमा व 0म0आ0 प्रिया मिश्रा व म0आ0 सविता द्वारा दो प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई । दोनों पक्षों में दिए गए प्रार्थना पत्र में पारिवारिकजन को लेकर छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद था । दोनों के परिवार में अलगाव होने के कारण अक्सर लड़ाई होती थी । जिस कारण से पत्नी मायके में जाकर रहने लगी थी । फिर पत्नी द्वारा प्रार्थना दिया गया, जिसमें दोनों पक्षों को बुलवाकर सुनकर समझाया गया । दोनों पक्षों के परिवारजनों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया ।