देवल संवादाता,मिर्जापुर।अदलहाट थाना पर 23 फरवरी को वादी मनोज कुमार सिंह पुत्र शिवचरन सिंह निवासी कोलना थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर द्वारा मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा पर मुकदमा व धारा 304(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक जय दीप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 1 नफर अभियुक्त विक्की वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी बाला थाना युसुफपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 2 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।