देवल संवादाता,सीखड़, मिर्जापुर।हमारे बच्चे हमारे आंगन उत्सव कार्यक्रम मंगलवार को बी आर सी कार्यालय मंगरहा सभागार में संपन्न हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सतेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय व खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय के निपुण बच्चें एवं नोडल शिक्षक शामिल रहे। प्रत्येक न्यायपंचायत से पांच निपुण बच्चे प्राथमिक के तथा दो बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से भाग लिए जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।यह कार्यक्रम खास तौर पर पूर्व प्राथमिक शिक्षा से 3से 6वर्ष के बच्चों को जोड़ने व उनकी विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने में अभिभावक कार्यकर्त्री तथा शिक्षकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी कुलदीप सोनी ने की। उक्त अवसर पर सीडीपीओ धनदेई देवी,ए आर पी राजेश मौर्य, संतोष कुमार, ललीता मौर्य सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
बीआरसी कार्यालय में हमारे बच्चे हमारे आंगन उत्सव का सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
फ़रवरी 25, 2025
0
Tags