मुबारकपुर, आजमगढ़। चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा के गैर मजूदगी में उनके पद चिन्हों पर चलकर सौरव सिंह दरोगा ने अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णता नकेल कसने का बदरस्तूर कार्य जरी है
खबर है कि मुहल्ला कटरा में एक कबाड़ी के दुकान में 2 फरवरी को चोरी हुई और तीन मुकदमा पंजीकृत हुआ स्थानीय चौकी ने इसे चुनौती पुर्ण मानते हुए घटना के तहत तहमे घुसने का प्रयास किया कि रात्रि गस्त के दौरान मुखवीर से सुचना मिली कि साहेब कटरा के चोरी करने वाले इस समय जामिया बाद मोड़ पर लगभग 12 रात्रि को दिखाई पड़ रहे हैं। और समान आजमगढ़ बेचने वाले हैं।अगर जल्दी किया गया। तो पकड़े जा सकते दरोगा शौरभ सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मुखवीर के बताए हुए स्थान पर छापे मारी कि दो लड़के नाबालिग को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया पुलिसिया कार्रवाई में बताया की साहब यह चोरी का समान कटरा का है हमलोगों से गलती हो गई दुबारा नहीं करेंगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया इस 12 घन्टें के भीतर माल सहित चोरों को पकड़ने कि चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।