देवल संवाददाता, आज़मगढ़| जिला /शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई हृदय विदारक घटना में मृत श्रद्धालुओं और घायलों की सूची उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जैसा की विदित हो की महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में हुई भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हो गई और घायल हो गए इसके उपरांत अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृत श्रद्धालुओं और घायलों की सूची जारी नहीं की गई जिससे घायलों और मृतकों के परिजनों को विश्वसनीय स्रोत से पता चल सके जिससे परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक श्रद्धालुओं और घायलों की अविलंब सूची जारी करने का निर्देश देने की मांग की है ताकि परिजनों को सही जानकारी प्राप्त हो सके!
श्री नजम ने कहा की मोदी, योगी की सरकार जिस तरह से महाकुंभ का प्रचार करने में अपनी गंभीरता दिखा रही थी उस तरह से व्यवस्था में गंभीर होते तो यह घटना ना घाटी होती सरकार को ईमानदारी से मृत श्रद्धालुओं और घायलों घायलों की सूची जारी करनी चाहिए ताकि उनके परिजन जो अभी तक अपने लोगों को खोज रहे हैं उनको संतुष्टि हो सके!शाहिद खान ने कहा कि सरकार द्वारा महाकुंभ में जितनी व्यवस्था का दम भर रही थी उसमें विफल रही सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो घटना सीसीटीवी फुट फुटेज जारी करें और मृत श्रद्धालुओं और घायलों की अविलंब सूची जारी करे ताकि परिजनों को सही जानकारी प्राप्त हो सके! रेयाजुल हसन ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए श्रद्धालुओं की सूची नहीं जारी कर रही है! संदीप कपूर ने कहा कि सनातनियों के फर्जी ठेकेदार बनते हैं क्या वो मृत श्रद्धालुओं का जो भी उनके परिजनों को नहीं देना चाहती कि वह अपने से उनका अंतिम संस्कार कर सके यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है इन लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेगा!
इस अवसर पर तेजबहादुर यादव,शाहिद ख़ान, बेलाल अहमद बेग,रेयाज़ुल हसन,मुन्नू मौर्य, गोविंद शर्मा, संदीप कपूर,वीरेंद्र चौहान ,गिरीश चतुर्वेदी ,देवमुनि राजभर,मन्तराज यादव,मुशीर अहमद,समीर अहमद, बालचंद राम, प्रदीप यादव,धर्मेन्द्र यादव, बृजेश पांडेय, शंभू शास्त्री, रामप्यारे यादव, उमेशचंद गौतम आदि लोग उपस्थित रहे!