देवल संवाददाता। टाटा इंटरनेशनल मैराथन मुंबई में मुबारकपुर आज़मगढ़ के बुनकर का बेटा राष्ट्रीय धावक में मास्टर अबुशैबा ने 42 किलोमीटर की दौड़ 3 घण्टे 7 मिनट में पूरी कर आजमगढ़ जनपद सहित बुनकरों का मान बढ़ाया है।
खबर है कि अबुशैबा पुत्र रियाज़ निवासी रसूलपुर शिक्षा, बुनकर कारीगरी के साथ साथ दौड़ जोर अजमाइश निरन्तर जारी रखा लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बाद भी अपने हौसले बुलंद कि जो रविवार को मुंबई में 40 हजार धावकों के बीच 42 किलोमीटर में अपना लोहा मनवा ने का काम किया रेस में 23 किलोमीटर तक कीनियाई धावकों के समानांतर दौड़ते हुए वो तीसरे नंबर के धावक बने रहे। इसके बाद कई एक ब्रिज क्रॉस करते हुए वो पिछड़ गए। लेकिन हार नहीं मानी और लगभग 40 हजार धावकों को पछाड़ा लेकिन संसाधनों के अभाव, उच्च गुणवत्ता के मैराथन शूज़ की कमी और यथोचित प्रशिक्षण (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रैक्टिस, मैट वाले ग्राउंड की प्रैक्टिस) के अभाव के बावजूद उनका हौसला ने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा दायक साबित हुए और जीती आंखों से सपने देखना और फिर उन सपनों को एक नई उड़ान कि दिशा तय किया। टाटा इंटरनेशनल मैराथन मुंबई और पुणे इंटरनेशनल मैराथन की दौड़ पूरी कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर के मैराथन में वो कई बार द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं। उक्त दौड़ की सूचना जैसे ही मुबारकपुर वासियों को लगी सोशल मीडिया पर एवं परिवारजन को बधाई देनेे का बदस्तूर कर कार्य ज़ारी है।