देवल संवाददाता। श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति द्वारा आयोजित रामायण महोत्सव का श्री बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण में परम पूज्य विनय त्रिपाठी जी महाराज महंत शीतला धाम चौकिया परम पूज्य मुक्तामणि शास्त्री जी भगवत कृपा सेवा आश्रम श्री अयोध्या धाम किनाराम आश्रम के महंत परम पूज्य 1008 श्री विनय दास जी महाराज चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत बाबा भंवरनाथ मंदिर के प्रबंधक विपिन सिंह पीतांबरा धाम के परम पूज्य विवेकानंद पाराशर जी समाजसेवी गोविंद दुबे डी.एन. सिंह भोजपुरी विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह समेंदा महाराणा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेंदा रुद्रा रिकॉर्डिंग स्टूडियो के निदेशक प्रदीप मद्धेशिया संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद शर्मा मधुकर जितेंद्र गोंड विजय यादव संस्था के जिला अध्यक्ष रतन शंकर मिश्रा रूपेश चौहान विपिन पांडेय अरुण सिंह राजन गोंड एवं श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति के ट्रस्टी राठौर उमेश दास एवं समिति के अन्य पदाधिकारीयो की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के दरबार में दीप प्रज्वलन के साथ रामायण महोत्सव का प्रथम दिवस प्रारंभ हुआ! कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचंद्र जी की स्तुति द्वारा प्रारंभ हुआ जिसमें अमित संगीत महाविद्यालय के बच्चों ने श्री रामचंद्र जी की स्तुति अरुण सिंह राहुल मिश्रा द्वारा हनुमान चालीसा किया गया मुख्य रूप से वाराणसी की धरती से चलकर आए सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेंद्र सुगम जी द्वारा नाही बाटे नारियल चुनरी ने भक्तों को खूब झुमाया तो वहीं भदोही जनपद से आए दीपक तिवारी जी ने राम भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया सुप्रसिद्ध एवं अंतरराष्ट्रीय गायक राजन तिवारी ने श्री रामचंद्र जी के गीतों को जैसे ही गया पूरा पंडाल करतल ध्वनियों से गूंज उठा गोरखपुर से आए अरुण संगम जय हिंद ज्योति भीमसेन सज्जू ने राम भजन गाकर सबको राम में कर दिया! राजू राज माही की टीम ने भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन पर रामलीला का मंचन करते हुए लोगों को एक नया संदेश दिया तो वही इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लव कुश कांड के हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुण धाम की पर मंचन किया! जनपद की अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे