देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ़) लालगंज तहसील क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह (समाज सेवी )के द्वारा तहसील परिसर में गरीब असहायों को सोमवार को कम्बल वितरण किया गया पंकज कुमार सिंह ने दूर दराज से आए गरीबों में कंबल बाटकर बताया कि समाज सेवा मेरा धर्म है गरीबों की सेवा से एक अलग ही खुशी का अहसास होता है अधिवक्ता ने कहा पिता स्वर्गीय जनार्दन सिंह की एक दिन पूर्व तेरहवीं थी जिसके उपलक्ष्य में आज गरीबों की सेवा कर रहा हूं समाज में दबे निचले गरीब असहाय लोगों के साथ मैं हमेश खड़ा रहता हूं इस अवसर पर हामिद अली अधिवक्ता ,सौरभ सिंह, विपुल सिंह,विनय सिंह, अमित सिंह,अनुज सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल, ज्वाला सिंह,, अतुल,राजकुमार,गुलशन, राजकुमार प्रधान,हरि नारायण सिंह लोग उपस्थित रहे