देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़)। होमगार्ड मण्डलीय कमाडेण्ट व होमगार्ड जिला कमाडेण्ट से जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना मे रजिस्टर्ड डाक से दो बार मिला सादा कागज। होमगार्ड विभाग द्वारा जन सूचना अधिकार की खिल्लियां उडा रहा है। आजमगढ होमगार्ड संगठन के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा ने बताया कि नवम्बर माह मे जन सूचना अधिकार के तहत होमगार्ड जिला कमांडेंट से जिले मे कितने होमगार्ड कार्यरत है किन किन स्थानो पर उनकी ड्यूटी लगती है। जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गयी रिपोर्ट मे जो रजिस्टर्ड डाक से पत्र मिला व सादा कागज था । दूसरी बार दिसम्बर माह मे जिलाध्यक्ष होमगार्ड ने मण्डलीय कमांडेंट से जन सूचना अधिकार के तहत रिपोर्ट मांगी गई थी कि जिले में कितने होमगार्डों की किन किन पैलेस पर ड्यूटी लगती है। जिसके जवाब में उन्हे 13 जनवरी दिन सोमवार रजिस्टर्ड डाक से जो लिफाफा मिला उसमें भी सादा कागज मिला । जिला कमाडेण्ट द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट मे सादा पेपर मिलने के कारण , दूसरी बार जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो सोमवार को भी उन्हें दूसरा रजिस्टर्ड पत्र प्राप्त करते समय पोस्टमैन के सामने वीडियोग्राफी कराई गई । मण्डलीय कमाडेण्ट के पत्र के जबाब मे भी सादा कागज मिला जिसे देखकर लोग सन्न रह गये । जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है।
होमगार्ड विभाग से जन सूचना अधिकार से मांगी गई रिपोर्ट में मिला सादा कागज
जनवरी 13, 2025
0
Tags