धीरज , देवल संवाददाता। आजमगढ़ जनपद के नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम ने आजमगढ़ की समस्याओं के समाधान साथ-साथ निरंतर उनके विकास के बारे में कार्य करते रहते हैं जिस क्रम में आजमगढ़ के वार्ड कटरा गुरु टोला मैं बारिश के पानी से लगभग दो ढाई सौ घर परेशान रहते थे जिसको 15वां वित से कर आरंभ कर उसे लगभग 2 से 3 फीट ऊंचा कर इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया सरफराज आलम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह समस्या काफी मुद्दों से बनी हुई थी जो 20 से 25 दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएगा