कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अशोक कुमार निवासी ग्राम रेवरा पोस्ट उमरपुर जिनको कैंसर हुआ है इनका इलाज लखनऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल में चल रहा है अभी यह जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती है समाजसेवी बरकत अली के पास बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने इस व्यक्ति को ब्लड देने का आग्रह किया समाजसेवी बरकत अली अभी हाल ही में प्रेस क्लब कैंपस में अपना ब्लड डोनेट किया था अपना ब्लड कैंसर पेशेंट अशोक कुमार को उपलब्ध कराया अशोक कुमार के परिवार वाले ने भी ब्लड दिया है ब्लड की ज्यादा आवश्यकता है समाजसेवी बरकत अली ने समस्त जनपद वासियों से आग्रह किया है कि ज्यादा मात्रा में ब्लड डोनेट करें ताकि ऐसे लोगों की मदद होती रहे