कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के निर्देश पर भाजपा जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने विधायक धर्म राज निषाद,भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री विनय पाण्डेय के साथ ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद बाबा राम शब्द यादव ने कहा कि भारत की संविधान लागू होने के 75 वर्ष पर भाजपा संविधान गौरव अभियान चला रही है। कहा कि संविधान ने हमें एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न,समाजवादी,पंथ निरपेक्ष,लोक तांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वाश,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो कर कार्य करने के लिए कहा है।कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1949 को बन गया था। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। कहा कि भाजपा भारत के संविधान और डॉ भीम राव अंबेडकर जी का सम्मान हमेशा से करती रही है। कांग्रेस सहित अन्य दल हमेशा संविधान और बाबा साहब की सम्मान के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं।
पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरण किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,अरविंद सिंह डिंपू,नवनीत मद्धेशिया,सभासद अतुल वर्मा, सतपाल पटेल,श्याम लाल राजभर,अमित सिंह,प्रेम चंद्र वर्मा,उमा शंकर सिंह सोनू,रवींद्र वर्मा,शुभम पाण्डेय,अशोक कन्नौजिया,विजय वर्मा,अमित प्रजापति,के के प्रजापति,अखिलेश वर्मा,नीरज त्रिपाठी एडवोकेट आदि शामिल रहे।