शिवांश,देवल,ब्यूरो,गाजीपुर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय श्रीमान सिविल जज (जू0डि0) गाजीपुर द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी फौ0मु0-13497/23 धारा-323,504,506,452 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 1. मनोज कुमार पुत्र ज्योतिशंकर निवासी हेतिमपुर थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 27 वर्ष तथा 2. विनोद कुमार पुत्र ज्योतिशंकर निवासी हेतिमपुर थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।