कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
महरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दरबपुर डीहवा गांव मे मनोज निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र गंगाराम निषाद द्वारा शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे अंदर से कमरा बंद कर छत में लगे हुए कुंडे मे साड़ी का फंदा लगाते हुए आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की जानकारी होने पर महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह द्वारा अपने दल बल के साथ पहुंचकर दरवाजे का कुंडा तुड़वाते हुए दरवाजा खुलवाकर शव कोको कुंडी से लटक रही साड़ी को कटवाते हुए नीचे उतरवा कर पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु रात में ही मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया गांव वालों द्वारा बताया गया कि मनोज अपने मां-बाप और पूरे परिवार के साथ मामा के घर रहता था मृतक मनोज के एक पुत्री आस्था जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष और एक पुत्र अनीश कुमार उम्र लगभग 4 वर्ष मृतक की पत्नी गुड़िया जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं घटना की जानकारी होते ही गांव वालों तथा आसपास के लोगों की दिखी भीड़ वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया कि मृतक मनोज नशे का बहुत आदि था और प्रथम दृष्ट अधिक शराब पीने के कारण ही मौत को लगाया गले।