आजमगढ़। धर्मेन्द्र यादव पुत्र सोहित साकिन बनाखुर्द थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि प्रार्थी की गाड़ी ई रिक्सा जिसका नम्बर यू0पी0- 50 डी0टी0 xxxx है। दिनांक 05/6-09-2024 को रात में विपिन हार्डवेयर स्थान मड़या जयराम निकट बवाली मोड की दुकान पर खड़ी थी चोरी हो गयी। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 506/24 धारा 303(2) बीएनएस दि. 13.9.24 को पंजीकृत किया गया। दिनांक 21.12.24 को उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका, उ0नि0 यशि सिंह पटेल, उ0नि0 रवि कुमार गौतम, कां0 अप्पू कुमार, कां0 बसन्तलाल, कां0 विकास सरोज थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सचिन गौड़ पुत्र हरिकेश गौड़ निवासी काशीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 23 वर्ष को समय 21.45 बजे पुरानी जेल के गेट के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कब्जे से ई रिक्शा का चार्जर व 3000 रूपये माल मुकदमाती बरामद की गयी।