तरवा, आजमगढ़। वादी आनन्द पाल पुत्र अंबिका पाल ग्राम जोलबरिया ( उचहुवा ) थाना तरवाँ जि0 आजमगढ़ द्वारा दिनांक 01-12-2024 को समय लगभग 10 बजे दिन मे उचहुवाँ बाजार में बीज भंडार के दुकान पर बैठकर पेपर पढ़ रहे थे कि विपक्षीगण 1. सत्यम यादव (ऋषु ) पुत्र रमेश यादव ग्राम बघरा थाना तरवाँ जि0 आजमगढ़ 2. अभिषेक यादव पुत्र डब्बू यादव 3. पंकज यादव पुत्र अज्ञात ग्राम ठाटा (अब्बल ) थाना तरवां जिला आजमगढ़ 4. आनन्द यादव पुत्र मूलचन्द्र यादव ग्राम दर्रोपुर थाना तरवाँ जिला आजमगढ़ सभी लड़को द्वारा वादी मुकदमा को जान से मारने की नियत से लाठी डन्डो से मारने पीटने लगे तभी सत्यम यादव उर्फ ऋशु अपने कमर से पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर फायर कर दिया जिससे मै किसी तरह जान बचाया छीना झपटी मे सत्यम से पिस्टल को छीन लिया तब तक मौके पर इन्द्रजीत यादव और प्रिन्स यादव दौड़कर आ गये । मौके पर पुलिस आ गयी । ये लोग काफी मनबड किस्म के है । इनके विरूध थाने पर कई मुकदमे दर्ज है । छीनी गई पिस्टल खोखा कारतुस को मौके पर पुलिस को देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/24 धारा 109 ,115(2) बी0एन0एस0 बनाम 1. सत्यम यादव उर्फ ऋषु पुत्र रमेश यादव आदि 04 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 शिवम द्विवेदी द्वारा सम्पादित किया गया ।दिनांक 02.12.24 को मै थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह मय हमराह को डायल112 कार्यालय जनपद आजमगढ़ से प्राप्त सूचना पर ग्राम उचहुवा बाजार में गोली चली है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची तथा मौके से अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र मूलचन्द्र यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 दर्रोपुर थाना तरवा जिला आजमगढ को एक अदद पिस्टल व एक अदद खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
हत्या के प्रयास में अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
दिसंबर 02, 2024
0
Tags