कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बुधवार को 47 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। आरक्षी सतेंद्र यादव को बेवाना तथा आशुतोष यादव को कटका में नवीन तैनाती मिली है। इससे पहले ये दोनों पुलिस लाइन से संबद्ध थे। इब्राहिमपुर थाने से आरक्षी धीरज सिंह को हंसवर, अकबरपुर कोतवाली पर तैनात रहे उदय प्रताप सिंह को कटका भेजा गया है। मुख्य आरक्षी राजेश कुमार को महरुआ से अलीगंज, आरक्षी रविंद्र प्रताप यादव को पुलिस लाइन से हंसवर थाने में तैनात किया गया है। महिला आरक्षी स्मिता सिंह को जलालपुर से महिला चौकी जलालपुर, प्रीति सिंह को इब्राहिमपुर से अकबरपुर भेजा गया है। सोनू कुमार चौरसिया को मालीपुर, चंदन कुमार साहनी को जैतपुर, मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार तिवारी को टांडा, आरक्षी पवन चतुर्वेदी को जहांगीरगंज, महिला आरक्षी अन्नू यादव को जलालपुर, सोनिका पाल को सीसीटीएनएस कटका, मुख्य आरक्षी करुणाकांत को डायल 112 समेत 47 पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती दी गई है।