दैनिक देवल ,सोनभद्र। विगत वर्षों के भारतीय इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मन सोनभद्र तथा मारवाड़ी युवा मंच सोन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दिवाली का आयोजन रामसरोवर जलाशय पर किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संरक्षक विजय कनोडिया द्वारा किया गया | शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोग्राम का शुभारंभ हमारे मंच द्वारा ही किया गया था जो कि अब और भी ज्यादा भव्य रूप ले रहा है | कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल शाखा कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल शाखा सदस्य ऋतिक अग्रवाल पंकज कनोडिया राकेश जलन रमेश गोयल रवि अग्रवाल महिला मत अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया महामंत्री रितु जलन कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा अर्चना अग्रवाल रीता अग्रवाल सुनीता सर्राफ पूनम खेतान रिंकी जालान खुशबू खेतान श्रेया बांका आदि लोग उपस्थित रहे |