निजामाबाद, आजमगढ़। दिनांक 22.06.2016 को वादी मुकदमा का0 अनिल कुमार सिंह 1476 थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा निन्हकू पुत्र साबिद निवासी लमहनी थाना बदलापुर जिला जौनपुर हाल मुकाम छांगुर का दामाद ग्राम भिनिया मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुये हथियार से लैस होकर हत्या करने की नियत से पुलिस पर हमला करने व आस पास शान्ति व्यवस्था भंग करना तथा भय व आतंक का माहौल बनाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0162/16 धारा 147,148,149,307,186,353,341,504,506,336 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया । मुकदमा उपरोक्त में बाद विवेचना 1.मो0 अब्दुल्ला पुत्र वसीम अहमद 2.मो0 दानिश पुत्र नदीम अहमद 3.मो0 एजाज पुत्र जमील अहमद 4.मो0 अब्दुल्ला पुत्र कल्लन निवासीगण छांऊ थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ 5.आफताब पुत्र भजुमुद्दीन 6.अकरम पुत्र शमशाद निवासीगण संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 7.अबूकैश पुत्र नन्हे निवासी मुहम्मदपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ 8.इकबाल पुत्र जौआद निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 20.11.24 को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वाछिंत अभियुक्त इकबाल पुत्र जौआद निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ को फरिहा तिराहे पर मंदिर के पास से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया।