दैनिक देवल, घोरावल सोनभद्र। घोरावल तहसील अंतर्गत परसौना गांव के जंगल मे करेंट की चपेट मे आने से दो बच्चे झुलस गए। उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में भर्ती कराया गया। घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी एरिया के परसौना की है। जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य से बिजली का नंगा तार फैलाया था। बुधवार की दोपहर मे परसौना गांव के दो लड़के अंकित 10 वर्ष पुत्र तीरथ और संदीप 12 वर्ष पुत्र रामपति जंगल की तरफ जा रहे थे। अचानक उसी तार में फंसकर गिर गए और करेंट से झुलस गए। करेंट के झटके से दोनों गिर पड़े, किसी तरह से उनकी जान बच गई। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण व स्वजन घटनास्थल की ओर गए। घायल अवस्था में पड़े उन दोनों बच्चों को उनके स्वजन ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में उन दोनों को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया। स्वजन का कहना है कि नंगा तार फैलाने वाले शिकारियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा बच्चों के उपचार के समुचित व्यवस्था मुहैया कराई जाए।
घोरावल तहसील अंतर्गत परसौना गांव के जंगल मे करेंट की चपेट मे आने से दो बच्चे झुलस गए।
नवंबर 06, 2024
0
Tags