देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने डाला छठ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक इलमारन जी के साथ जनपद स्थित प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें ब्रह्मस्थान स्थित पोखरा,भीटी के पास तमसा नदी तट तथा दोहरीघाट स्थित घाघरा नदी तट पर स्थित घाटों का निरीक्षण शामिल है। घाटों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त घाटों का विशेष साफ सफाई,पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था,अनवरत विद्युत आपूर्ति तथा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। नदी तटों पर स्थित घाटों पर गहराई एवं सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत बैरिकेटिंग करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।