देवल संवाददाता, गाजीपुर।उत्तर प्रदेश प्रजापति कुम्हार संघ के नेतृत्व में राम लक्ष्मण जानकी मंदिर कुम्हार वंशज रौजा गाजीपुर पर सुभाष चंद्र प्रजापति लेखा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मेरा भारत युवा गाजीपुर से अवकाश प्राप्त होने पर आज समाज की गरीब, निर्बल कमजोर महिलाओं को 25 निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया गया। प्रजापति कुम्हार संघ के जिला अध्यक्ष राजन कुमार प्रजापति ने सुभाष चंद्र प्रजापति तथा कपिल जी एवं अंगद जी को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। जिला संरक्षक डॉक्टर प्रभुनाथ प्रजापति ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया इसमें उपस्थित रहे श्याम नारायण प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, सुदर्शन प्रजापति उपस्थित थे।तथा संचालन प्रभुनाथ प्रजापति जी ने किया।