तरवां, आजमगढ़। इण्डस कम्पनी का एक टावर ग्राम बेलहाडीह से एयर टेल का अजना - 02 पीस सिरियल नम्बर K920382xxx , K 9203816xxx, व SFF 10 G -02 पीस, CPRICABLE -02 पीस व RET CABLE 02 पीस , व जम्पर केवल 08 पीस 07 मि0 को अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक- 13.06.2024 लगभग 2.00 AM चोरी कर ले गये है, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 13.06.24 को वादी मुकदमा राकेश S/O रामा यादव ग्रा0पो0 अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना व0उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया गया। दिनांक-26.07.2024 को थाना गम्भीरपुर व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाइल टॉवर से अजना उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 13 चोरो का गिरोह गिरफ्तार किया गया तथा 10 अजना उपकरण (कीमत लगभग 12 लाख रूपयें) , 03 कार, मोबाइल व नकदी बरामद किया गया था।
इस गिरोह के द्वारा आजमगढ़ जिले में कुल 17 स्थानों पर कुल 08 थाना क्षेत्रों (थाना बरदह, निजामाबाद, तहबरपुर, मेंहनगर, सरायमीर, कंधरापुर, देवगांव व फूलपुर) में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी किया गया था।
विवेचना व अन्य संकलित साक्ष्यो के आधार दो नफर अभियुक्त 1. प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र रामअवतार पाठक 2. रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासीगण ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया । दिनांक- 05.11.2024 को उ0नि0 जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू पुत्र राम अवतार पाठक, 2.रणविजय पाठक उर्फ ओम पुत्र विवेकानन्द निवासीगण ग्रा0 हरई रामपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को 01 अजना, 03 जम्फर, केवल व 01 SFP को समय करीब 10.30 बजे ग्राम बेलहाडीह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक-11.06.2024 की रात्रि में मैं व मेरे साथी रणविजय पाठक उर्फ ओम पाठक ने बेल्हाडीह टावर से 2 अजना व एस.एफ.पी व जम्फर केबल चुराया था ,एक अजना व जम्फर केबल हम दोनो ने मिलकर किसी अन्जान व्यक्ति को बेच दिया और उससे जो पैसा मिला उसको आधा-आधा बाटकर खर्ज कर लिये एक अजना व 3 केबल व एक एस.एफ.पी हम लोगो ने बेल्हाडीह टावर से लगभग 500 मीटर दूर एक बगीचे में छिपाकर रखा था ।