



संतोष मिश्रा, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में आज से डाला छठ पर्व शुरू हो रहा है जिसमें महिलाओं द्वारा 3 दिन का व्रत रखा जाता है पहले दिन लौकी खाकर व्रत रखा जाता है दूसरे दिन एक समय व्रत रहा जाता है तीसरे दिन निराजल व्रत रहा जाता है वहीं बताते चले की गुरुवार को शाम को डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा साथ ही शुक्रवार को सुबह उगते हुए सूरज का अर्घ्य दिया जाएगा जिसमें आज से ही फलों की खरीदारी शुरू हो गई है साथ ही बाजार में तमाम किस्म के फल बाजार में बिक रहे हैं वहीं पर एक व्रती महिला से बातचीत की गई तो उसने बताया कि आज छठ घाट पर दीपक जलाने का काम किया जा रहा है कल लौकी की सब्जी खाकर व्रत रहा जाएगा गुरुवार को शाम को डूबते हुए सूरज का अर्घ्य दिया जाएगा शुक्रवार को पानी में खड़ा होकर उगते सूरज का इंतजार किया जाएगा जब सूर्य देव अपनी पहली किरण लेकर धरती पर आएंगे इस समय बड़े बुजुर्गों के साथ अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया जाएगा डाला छठ पर्व को देखते हुए शासन प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं हर घाट पर एक न एक सिपाही या होमगार्ड या पीआरडी का जवान तैनात किया गया है। इस संबंध में बूढ़नपुर एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि डाला छठ की पर्व को लेकर सारी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है साथ ही जनता से अपील की जा रही की कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में न जाए नदी के किनारे ही सूरज का खड़ा होकर पूजा करें।