शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) जनपद वाराणसी द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0/ वारण्टी मु0नं0 25/19 धारा 3 घरेलू हिंसा अधि0 शाहिस्ता बनाम एकराम कुरैशी से सम्बन्धित वारण्टी एकराम कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 असलम निवासी खुदाईपुरा (नखास) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष को आज दिनांक 02.11.2024 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-
1. एकराम कुरैशी पुत्र स्व0 मो0 असलम निवासी खुदाईपुरा (नखास) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 33 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .उ0नि0 ओमप्रकाश मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।