शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल।अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 20.11.2024 को उ0नि0 गजेन्द्र राय मय हमराह द्वारा दबिश देते हुए वारण्टी मोतीलाल पुत्र रामवृक्ष यादव नि0 ग्राम शिवदासी चक थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर संबंधित फौ0 मु0 नं0 94/18 धारा 504/507 भादवि को वारण्टी उपरोक्त के घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टी के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टी का नाम व पता–
01.मोतीलाल पुत्र रामवृक्ष यादव नि0 ग्राम शिवदासी चक थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 63 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 0401/2017 धारा 504,506 भादवि थाना-करण्डा,जनपद-गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0 गजेन्द्र राय मय हमराह थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर ।