देवल संवाददाता । मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों का असर प्रदेश के अन्य थानों में भले ही दिखाई पड़ रहा हो मगर आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाने में तनिक भर दिखाई नहीं पड़ रहा है।
खबर है कि सुरई गांव में घर में घुस के मारने, पिस्टल से धमकने एवं नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का आरोप इंदु देवी पत्नी अमला यादव निवासी सुराई ने रवि प्रकाश उर्फ रविंदर चौहान, चंद्र प्रकाश उर्फ धर्मेंद्र चौहान , श्याम सुंदर चौहान पुत्र बालचंद बालचंद चौहान,अजीत चौहान पुत्र सुबास निवासी काशी पुर के विरुद्ध स्थानीय थाने में इंदु देवी तहरीर दिया कि घर में घुस के मारना और हमारी नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ उपरोक्त ने किया जिस पर स्थानीय थाने से उसे निराशा हाथ लगी जिसपर पीड़िता ने एसपी से न्याय कि गुहार लगाई लेकिन विपक्षी रसूखदार पहुंच रखने के कारण कार्रवाई तो दूर हल्के के दरोगा द्वारा धमकाने का बदस्तूर कर जारी है तो ही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष द्वारा मामले को लीपा पोती करने में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है जबकि पीड़िता एसपी,थाने का चक्कर लगाना न्याय कि गुहार लगाने जो कई सवालिया निशान के घेरे में है अगर मैं गलत होती तो अपनी इज्जत सार्वजनिक करती अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।