कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
विकास खण्ड जहांगीरगंज तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती बेजुबान पशु पक्षियों का सफल इलाज कर अपने कार्यों से चर्चा का विषय बने हुए हैं । मालूम हो डा रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने एक और बेजुबान की जान बचाने में सफलता पाई और पंखे से घायल हुए बेजुबान कबूतर का सफल इलाज कर उसे बचाने में कामयाब रहे। डा रवींद्र कुमार चक्रवर्ती ने बीते दिनों एक बछड़े का हर्निया का सफल आपरेशन कर उसकी जान बचाई थी। दिनाँक 15 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के कमरे में एक कबूतर पंखे से बुरी तरह घायल हो गया था जिसे ब्लाक के कर्मचारी घायल अवस्था में लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती के पास पहुंचे। आनन फानन में डाक्टर ने खून से लथपथ बेजुबान कबूतर का इलाज शुरू कर दिया गया और जगह जगह फटे स्थान को टांके लगाकर कबूतर का सफल इलाज किया गया और बेजुबान पक्षी को बचा लिया गया जो इस समय बिल्कुल सामान्य स्थित मे हैं। तेंदुआइकला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार चक्रवर्ती द्वारा पशु पक्षियों की सेवा व इलाज कार्य की पूरे क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं।