कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर ,दैनिक देवल |
एनटीपीसी के सतर्कता विभाग द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विवेकानन्द शिशु कुञ्ज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी टाउनशिप टाण्डा अम्बेडकरनगर के भैया बहनों ने सहभाग किया। कक्षा षष्ठ से अष्टम तक 25 भैया / बहन तथा नवम से द्वादश तक 25 भैया / बहन, कुल 50 भैया / बहन सहभागी रहे। कक्षा षष्ठ से अष्टम के भैया बहनों के लिए विषय था :- super Heroes against corruption / भ्रष्टाचार के विरुद्ध श्रेष्ठ नेतृत्व
नवम से द्वादश के भैया / बहनों के लिए विषय था :- united against corruption / भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकता
इन दोनों विषयों पर भैया बहनों ने अपने विचारों को माध्यम से पेंसिल / तूलिका के माध्यम से चित्रांकन द्वारा अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की । इन चित्रित पोस्टर का मूल्यांकन एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात भैया बहनों को उचित पारितोषिक भी दिया जाएगा। हमारा / हमारे पवित्र संस्थान का उद्देश्य भैया बहनों में श्रेष्ठ विचारों के माध्यम से सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि की ओर उनके विचार, उनकी लेखनी, एवं उनकी सोच उत्पन्न हो। इस आधार पर राष्ट्र देवो भव की भावना का जागरण करने के लिए विद्यालय सदैव प्रयासरत है। श्री सुधीर पाण्डेय जी ने इस आयोजन को सम्पन्न कराया। चन्द्र भूषण जी, प्रेम चन्द्र जी, सत्य प्रकाश जी, प्रमोद जी, लवकुश जी व आशुतोष केडिया आदि आचार्य सहयोगी रहे। प्रतियोगिता सुबाष चन्द्र सिंह अपर महा प्रबन्धक सतर्कता एनटीपीसी के निर्देशन व अखिलेश कुशवाहा जी के सहयोग से सम्पन्न हुई।