मेंहनगर, आजमगढ़ । दिनांक 5/10/2024 को आरोपी शुभम पाण्डेय पुत्र रामप्यारे पाण्डेय निवासी फिनीहिनी थाना मेहनगर आजमगढ़ द्वारा ग्राम कुढ़ापार में मारपीट व झगड़ा किया गया जहा पर अपने आप को घिरा देकर आरोपी द्वारा अवैध असलहा झाड़ियों में छिपा दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 405/24 धारा 3(5) 115(2) 352 351(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दिनांक 08.10.2024 को उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शुभम पाण्डेय पुत्र रामप्यारे पाण्डेय निवासी फिनीहिनी थाना मेहनगर आजमगढ़ को कुढापार झऊवाँ मोड़ के पास सडक के पास से घेर कर पकड लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि दि0 5.10.24 को रात्रि नौ बजे ग्राम कुढापार मे महेन्द्र सिंह से झगडा के समय पिस्टल दिखाने तथा अपने को गाँव वालो से घिरा समझकर पिस्टल किसी झाडी मे फेंक दिया गया था, अभियुक्त के निशान देही पर एक अदद पिस्टल 09mm मय चार अदद 09mm बरामद किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को समय 09.15 बजे कूढ़ापार झउँवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0 410/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शुभम पाण्डेय पुत्र रामप्यारे पाण्डेय नि0 ग्राम फिनीहिनी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।