तहबरपुर, आजमगढ़ । दिनांक 05.10.24 को वादिनी मुकदमा श्रीमती मन्नी निषाद पत्नी चन्द्रिका निषाद सा0 कोठिहार थाना तहबरपुर ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादिनी के सास के कमरे से गेना निषाद पत्नी राम टहल निषाद के कमरे का ताला तोड़कर बक्से मे रखा चाँदी की हसुली व चाँदी की चैन तथा 10 हजार रूपये चुरा ले गये है, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2024 धारा 305,331(4), भा0न्या0सं0 बनाम 1. अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया। विवेचना से धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मुकदमा उपरोक्त की वादिनी मन्नी निषाद उपरोक्त ही अभियुक्ता है। दिनांक 08.10.2024 को उ0नि0 सन्तोष कुमार राय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आयी वादिनी/अभियुक्ता मन्नी निषाद पत्नी चन्द्रिका निषाद निवासी ग्राम कोठिहार थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को रैसिंहपुर तिराहे से समय 11.10 बजे पकड़ लिया गया । महिला आरक्षी द्वारा उक्त अभियुक्ता के झोले की तलाशी से एक अदद हसुली (सफेद धातु) स्त्री गहना एवम् 5 सौ के 10 अदद नोट कुल 5000/- रूपया नकद बरामद किया गया। । तत्पश्चात अभियोग उपरोक्त में चोरी गयी गहना व रूपया की बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त समय 12.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्ता ने बताया कि यह हसुली व रूपया मेरे सास श्रीमती गेना देवी पत्नी स्व0 टहल निषाद का है, साहब मै गांव में रहती थी तथा मेरी विधवा सास सड़क के किनारे जहा हम लोगो को प्रधानमंत्री आवास मिला था उसी में रहती थी तथा उनके साथ मेरी देवरान रहती थी परन्तु हमने नवरात्रि के पूर्व कलश रखने का बहाना बनाकर देवरानी को पुराने मकान गांव में भेजकर उस मकान में कलश स्थापित करने के बहाने गयी थी और कलश स्थापित कर वही रहने लगी और मौके की ताक में थी कि जैसे ही मौका मिला हमने अपने सास के बक्से का ताला तोड़कर रात में गहना व रूपया 5000/- चुरा लिया था।