कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत कस्तूरीपुर गांव निवासी पूनम पुत्री स्व० राजाराम उम्र लगभग 28 वर्ष रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जिनका इलाज बदायूं,आजमगढ़ आदि जगह से प्राइवेट अस्पतालों में हुआ। पीड़ित परिवार ने दवा-इलाज हेतु अपने जेवरात एवं जानवर को बेचकर किसी तरह दवा-इलाज करवाया। अब तक दवा-इलाज में 3 लाख से अधिक खर्च हो चुके हैं। दवा -इलाज में काफी खर्च आ रहा है परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार में मजदूरी ही आय का जरिया है पैसे के अभाव में परिवार को खाने-पीने तक की दिक्कत हो रही है।
डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित को लखनऊ ऑपरेशन करवाना पड़ेगा पीड़िता का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है। लखनऊ दवा-इलाज एवं ऑपरेशन हेतु काफी खर्च आ रहा है जबकि पीड़ित के पास एक भी पैसा नहीं है। ऐसी स्थिति में पीड़ित परिवार दवा -इलाज करवाने में असमर्थ है।
अत:आप सभी से अपील है कि आप लोग पीड़ित परिवार की मदद हेतु आर्थिक सहयोग जरुर करें।
पीड़ित के खाते की डिटेल -
बैंक का नाम -बैंक आफ बड़ौदा
शाखा -साबितपुर
खाता धारक का नाम -सीता देवी
खाता संख्या -22998100000907
आईएफएससी कोड -BARB0SABITP
मोबाइल नंबर -8948123466
नोट -खाता पीड़िता की मां का है पीड़िता के पास फोन पे या गूगल पे नंबर नहीं है। अगर आप फोन पे या गूगल पे नंबर पर सहयोग करना चाहते हैं। तो इस नंबर पर कर सकते हैं -मित्रसेन 9838932093