कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
जनपद अम्बेडकर नगर तहसील जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा कजपुरा मे विगत कई वर्षो से एक ही व्यक्ति दो नाम से फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अपनी हिस्सेदारी दिखा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण वर्ष 2011 में उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में ग्राम सभा अमरतल स्थित गाटा संख्या 400 के विक्रय में दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा के हिस्से की कीमती भूमि का बैनामा जिसकी पहचान शिवपूजन पुत्र बखेडू राम निवासी ग्राम अमरतल ने की है जिसका लाभ दूधनाथ के नाम के व्यक्ति ने लिया और दूसरी तरफ वही व्यक्ति ग्रामसभा कजपुरा में सभापति पुत्र दीनदयाल बनकर स्व दीनदयाल की संपत्ति में जालालपुर तहसील व जिला न्यायालय अम्बेडकर नगर में वाद योजित कर वरासत करवाने हेतु पैरवी कर रहा है जिससे यह स्प्ष्ट है कि एक ही व्यक्ति दो नामो से दस्तावेज में फर्जी अभिलेख लगाकर लाभ ले रहा है यदि दिनांक 25 फरवरी 2011 को उपनिबंधक कार्यालय अकबरपुर में ग्रामसभा अमरतल स्थित गाटा संख्या 400 के बैनामा दस्तावेज में लगे विक्रेता दूधनाथ पुत्र रामचरित्र निवासी ग्राम कजपुरा के फोटो व पहचान पत्र तथा सभापति पुत्र स्व दीनदयाल निवासी ग्राम कजपुरा के फोटो व पहचान पत्र की जांच व मिलान की जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।