दैनिक देवल ,ब्यूरो, रेनुकूट, सोनभद्र। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला ईकाई रेनुकूट के तत्वावधान में आज दिन मंगलवार को प्रखंड रेनुकूट के शिवा पार्क में बजरंग दल का स्थापना दिवस एवं शस्त्र पुजन का कार्यक्रम अत्यंत ही भब्य एवं दिव्य तरह से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल प्रान्त सहसंयोजक संदीप गुप्ता मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री एवं बजरंग के पालक आनंद, बजरंग दल जिला संयोजक शशिकांत दुबे, जिला सहसंयोजक विश्वजीत पाठक, जिला गौ- रक्षा प्रमुख किसन गुप्ता, जिला बलोपासना प्रमुख विशाल ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, प्रखंड मन्त्री मनीष मिश्रा एवं प्रखंड टोली के कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन बजरंग दल प्रखंड संयोजक संदीप साह ने किया। कार्यक्रम में कुछ नये बजरंगियों के साथ अन्य हिन्दू समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मुख्य वक्ता संदीप गुप्ता के द्वारा बजरंग दल के स्थापना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा आधुनिक समय में बजरंग दल एवं हिन्दू समाज के सामने खड़ी जटिल समस्याओं से अवगत कराया गया आनन्द के द्वारा सभी सनातनियों को साथ मिलकर रहने, और विरोधियों से सर्तक रहने के लिए कहा गया। संयोजक शशिकांत दुबे के द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता के गुण, और दुर्गा पूजा पंडाल, रामलीला पंडाल, गरबा नृत्य में विधर्मियों पर नजर रखने हेतु बताया गया।