आमिर। ब्यूरो चीफ। देवल। जौनपुर।केराकत, जौनपुर। खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के निदेशक के निर्देशानुसार धर्मापुर खादी ग्रामोद्योग समिति के तत्वाधान में गौरव शिक्षा संस्थान धर्मापुर के बच्चों द्वारा खादी यात्रा एवं मिनी खादी मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें शामिल छात्रों के खादी मैराथन दौड़ को संस्था के मंत्री राजेश सरोज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मिनी मैराथन 2 किमी चलकर ग्राम प्रधान धर्मापुर जय हिंद यादव के घर पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जय हिंद यादव ने बच्चों को स्वअल्पाहार कराया। इस दौड़ में मिथिलेश कुमार यादव को प्रथम, निखिल कुमार यादव को द्वितीय एवं साहिल पाल को तृतीय पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि धर्मापुर ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश मुन्ना एवं संस्था के पूर्व मंत्री लालजी यादव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मां शीतला खादी संस्थान के मंत्री अच्छेलाल यादव, रामपुर खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री निलेश का भी सहयोग सराहनीय रहा।