धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। शारदिय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दक्षिणमुखी दरबार में ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण का आयोजन 5 अक्टूबर शाम 7:00 बजे विधिवत पूजन अर्चन कर दिव्या आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के प्रतिष्ठित सुप्रसिद्ध पूर्वांचल लोकप्रिय गायक फिल्म अभिनेता राजेश रंजन मैं गणेश वंदना से शुरुआत की वही राजेश रंजन को मंदिर पुजारी श्री शरद चंद्र तिवारी जी ने मां की चुनरी भेंट कर स्वागत सम्मान किया मां की मीठी भजन तेरे दर को मैं छोड़ कहां जाऊं अब दूजा कोई द्वार ना दिखे गाकर शमा बांधना शुरू किया मां के जै कारो से से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा वही मंदिर पुजारी श्री शरद चंद तिवारी जी ने भी अपने मीठे-मीठे भजन प्रस्तुत करना शुरू किया सभी भक्त ताली बजाते हुए मां के श्री चरणों में भजन सुनकर मंत्र मुग्ध हो गए आया हूं मैं मंदिर तेरे शेरावाली दर पे तेरे गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही भजन गायक अनुपम राय गुड्डू ने भी अपनी देवी भजन की शानदार प्रस्तुति से सभी भक्तों को खूब झुमाया वही धीरज मोदनवाल ने भी अपने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर मन के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई गायको की श्रृंखला में इनाम अली शाश्वत मिश्रा राजकुमार आशीर्वाद मोहन शीतल बंधु उदय शंकर मिश्रा राज आजमगढी सभी गायक कलाकारों ने अपने-अपने भजन गाकर मां के श्री चरणों में अपनी अपनी हाजिरी लगाई म्यूजिक इंद्र देव गुप्ता डब्बू जय नाथ विश्वकर्मा पंकज मिश्रा बबलू ने सभी कलाकारों के गीत संगीत को अपने संगीत से खूब सजाया वहीं शहर के व्यापारी मुन्ना अग्रवाल जी ने भी माता जी ओर श्याम जी के भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया देवी जागरण का सिलसिला देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम के अंत में मंदिर पुजारी श्री शरद चंद्र तिवारी जी ने सभी कलाकारों को मां की चुनरी भेंट कर प्रसाद देकर सभी का स्वागत सम्मान किया वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीपति पूनम सिंह ने भी सभी कलाकारों को पुष्प गुछ देकर सम्मान किया मंदिर पुजारी श्री शरद तिवारी ने आए हुए सभी भक्तों के ऊपर माता रानी की कृपा बरसती रहे आप सभी स्वस्थ रहें मस्त रहें और ऐसे ही मन के जागरण में आकर मीठी-मीत तालियां बजाकर जयकारों के उद्घोष से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाते रहे
ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप द्वारा सफलतापूर्वक मां भगवती जागरण का हुआ आयोजन
अक्टूबर 06, 2024
0
Tags