मऊ। इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय के केंद्रीय कार्यालय का उदघाट्न मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सोमवार को नगर के गालिबपुर में फीता काटकर किया। इस दौरान कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में इस बार फिरकापरस्त ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार है। जनता संविधान विरोधी ताकतों को पहचान चुकी है। इंडिया गठबंधन को देश में स्पष्ट बहुमत मिलती देख मोदी और अमितशाह के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है। इसलिए वह चुनाव में अपनी उपलब्धि के बजाय उलूल जलूल बातें कर रहे हैं।कहाँ कि आने वाले 1 जून को घोसी की जनता एक इतिहास रचने जा रही है। उन्होंने सभी से जाति-धर्म से ऊपर उठकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया।प्रत्याशी राजीव राय ने कहा कि घोसी की जनता के बीच ही उनका जीवन बिता है। इस बार जो स्नेह मिल रहा है उसका आजीवन कर्जदार रहूंगा। कहाकि इस स्नेह को वह सूद समेत वापस लौटने का। प्रयास करेंगे।जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने सभी कार्यक्रताओं से घोसी फतह करने का नारा दिया।।कहाँ कि जो भी समाजवादी पार्टी का सिपाही है वह बिना किसी झिझक के गांव-गांव अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।कार्यक्रम को विधायक सुधाकर सिंह, राजेन्द्र कुमार,राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य अल्ताफ अंसारी,पूर्व ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव साधु,जिला महासचिवकुद्दूस अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामायन यादव,वीरेंद्र यादव लोहिया,नन्हकू राजभर,देवनाथ यादव,संजय पांडे,वीरेंद्र चौहान,डॉ रामकृष्ण यादव,डॉ ओमप्रकाश यादव,रामधनी चौहान,सितारा यादव, लालचंद यादव,अमान अहमद,चंद्रकांत मौर्य,रामप्रकाश यादव,आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।