इन्दारा। कोपागंज ब्लाक के इंदारा में स्थित संत जोसेफ इंटर कालेज के प्रांगण में सोमवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट 2024 परीक्षा में सर्वश्रेष्ट अंक पाने वाले प्रतिभाओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बी.मिन्ज ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने फादर बी.मिन्ज ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व समाज के हर मोड पर है। जो छात्र शिक्षा को जीवन का उदेश्य बनाकर चलता है। उसे हर मोड़ पर सम्मान मिलता है। और अपने लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लेते है। बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्र काजल वर्मा,अर्तिका यादव, संजना राजभर,निधि सिंह,अंकिता गुप्ता,शुभम आर्यन को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के प्रति रूझान को लेकर छात्रों से अपील किया कि छात्र अपनी प्रतिभा को इसी तरह दिखावें तो उन्हे भी सम्मानित करने के लिए संस्था आगे रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य किशोर माक्रो,अशोक कुमार,संजय कुमार,योगेन्द्र,गुलशन आदि लोग उपस्थित रहे।




