ज्ञात हो कि चिल्ड्रेन कॉलेज के आई०सी०एस०ई० कक्षा 10 तथा कक्षा 12 का परीक्षाफल विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा । आई०सी०एस०ई० (कक्षा 10) की परीक्षा में 168 छात्र सम्मिलित हुए। जिसमें आदर्श राय ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अधर्व यादव इशिका गुप्ता तथा अनूसा सागर खान तीनों ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, अकसदा श्री एवं अभिषेक कुमार दोनों ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किये हैं।
ज्ञात हो कि कक्षा 10 की परीक्षा में 38 छात्र छात्राओं ने 9040 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 140 छात्रों ने 89.80 से 8040 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये है। 42 छात्रों ने 79.80 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये । 34 छात्रों ने 69.00 से 61 प्रतिशत के बीच अक प्राप्त किये। 14 छात्रों ने 59 से लेकर 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
कक्षा 10 की परीक्षा में अधिकतम अंक अग्रेजी साहित्य में 97, अग्रेजी भाषा में 97. हिन्दी में 99, इतिहास एवं नागरिकशास्त्र में 100, भूगोल में 96, गणित में 99, रसायन विज्ञान में 100, भौतिक विज्ञान में 95, जीव विज्ञान में 100, कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 100 तथा कामर्शियल
एप्लीकेशन में 99 हैं। आई०एस०सी० (कक्षा 12) में शिवाश पाठक ने सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सौम्या राय ने 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आदर्श पाण्डेय ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । आई०एस०सी० कक्षा 12 की परीक्षा में 98 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 12 छात्रों ने 96.00 से 90.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये। 24 छात्रों ने 89.50 से 80.25 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किये तथा 39 छात्रों ने 79.50 से 70.00 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये है। के बीच अंक प्राप्त किये। शेष सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए है। 18 छात्रों ने 69.50 से 60.75 प्रतिशत कक्षा 12 की परीक्षा में अधिकत्तम अंक अंग्रेजी 92, हिन्दी 99, कम्प्यूटर साइस 99, फिजिक्स 98, कैमिस्ट्री 94, बायोलोजी 96, मैथ 95 तथा कामर्स बिषयों में 95 अंक प्राप्त किये है।
विद्यालय के परीक्षाफल से छात्रों एवं उनके अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्या एवं प्रबन्धक महोदय ने उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है।
विद्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि उनके तीन छात्र जिन्होंने 2024 में कक्षा 12 की परीक्षा पास की है का चयन जे०ई०मेन्स 2024 में हो गया है जिनके नाम मुकुन्द्र साह 98.50 प्रतिशत, आदर्श पाण्डेय 97.11 प्रतिशत एवं रूदेश श्रीवास्तव 92.00 प्रतिशत है। जिनमें से मुकुन्द साह एवं आदर्श पाण्डेय जे०ई० एडवान्स्ड 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होगे ।




